Saturday, June 27, 2009
विंबलडन टूर्नामेंट मे सेरेना-फेडरर अंतिम सोलह में
छठी बार विंबलडन की तलाश में उतरे स्वीट्जरलैड के रोजर फेडरर, अमेरीका की सेरेना विलियम्स और रूस की एलेना देमेतिएवा और स्वीडन के रोबिन सोडरलिंग का विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में विजयी अभियान जारी है और इस सभी खिलाडियों ने अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियो को आसानी से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। जबकि फ्रांस के जो विल्फ्रेड सोंगा और स्लोवाकिया की डोमिनिका सिबुलकोवा को उलटफेर का शिकार होना पडा। दूसरी वरीयता प्राप्त फेडरर ने जर्मनी के फिलिप कोलसेबर को हराने में कोई ज्यादा परेशानी नहीं हुई और अपने विपक्षी खिलाडी को 6-3, 6-2, 6-7, 6-1 से हराकर चौथे राउंड में प्रवेश कर लिया। फेडरर ने पहला सेट 37 मिनट से जीत लिया और दूसरे सेट में भी जीत हासिल करने में उन्हें ज्यादा समय नहीं गंवाना पडा। वह इसे 30 मिनट में अपने नाम कर गए। लेकिन इस टूर्नामेंट में अभीतक अपराजेय चल रहे फेडरर को तीसरे सेट में आpर्यजनक तरीके से हार का सामना करना पडा। हालांकि तीसरे सेट में हार के बावजूद फेडरर के आक्रामकता में कोई कमी नहीं आयी और अगले ही सेट में बेेहतीन वापसी करने हुए चौथा सेट बडी आसानी से 6-1 से जीतकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
Labels:
Roger Federer,
Serena Williams,
Tennis,
wimbledon
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment