बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे पहली बार दोहरी भूमिका निभाते दिखाई देंगे। अपने दो दशक पुराने फिल्मी करियर में चंकी फिल्म "संकट सिटी" में दोहरी भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म को ब्लैक कॉमेडी करार दिया जा रहा है, जिसमें मुंबई महानगर के अनछुए पहलुओं को सामने लाया जाएगा। फिल्म में केंद्रीय भूमिका केके मेनन और रिमी सेन की है। अपनी भूमिका के बारे में चंकी बताते है कि इस फिल्म में अपने लुक्स को लेकर मुझे खासी मशक्कत करनी पडी। यह अलग बात है कि बाद में मैं स्वयं को देखकर चौक गया। अभी तक तमाम फिल्मों में मुंबई को पृष्ठभूमि के तौर पर दिखाया गया है, लेकिन "संकट सिटी" में मुंबई थोडी अलग सी होगी।
पहली बार निर्देशन का जिम्मा संभाल रहे पंकज आडवाणी ने कमाल का काम किया है। गौरतलब है कि फिल्मों के लिहाज से चंकी के लिए यह वर्ष काफी गहमा-गहमी भरा साबित होने वाला है। उनकी "पेइंग गेस्ट" फिल्म प्रदर्शित हो चुकी है, जबकि "शॉर्टकट- द कॉन इज ऑन" समेत "दे दनादन", "डैडी कूल", "क्लिक मोनोपली", "हैलो डार्लिग" और "खलबली-द फन अनलिमिटेड" प्रदर्शन की कतार में है। इस क्रम में अब "संकट सिटी" तो प्रदर्शित होने वाली है।
No comments:
Post a Comment