उन्होंने बताया कि ट्रेन से कूदने से पहले वह थोडा घबराए जरूर थे, लेकिन सभी चीजें ठीक तरह से हो गई। शाह ने बताया कि इस दृश्य को मुंबई में फिल्माना संभव नही था, इसलिए हमने गोआ में इसे फिल्माया। पांच दिनों में पांच ट्रेनों के उपयोग के साथ यह मंहगा दृश्य फिल्माया गया। पांच दिनों में पांच ट्रेनों के उपयोग के साथ यह मंहगा दृश्य फिल्माया गया। डेढ करोड रूपए सिर्फ इसी दृश्य को फिल्माने में खर्च हुआ। लक में इमरान खान, श्रुति हसन और मिथुन चक्रवर्ती की भी भूमिकाएं है। यह फिल्म 24 जुलाई को प्रदर्शित होगी।
Monday, June 29, 2009
हाथ व आंखों पर पट्टी बांघ चलती ट्रेन से कूदे संजय दत्त
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment