बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख अब क्रिकेट से जुडा ऎसा काम करने जा रहे है, जो शायद किसी कलाकार ने नही किया होगा। वह उन प्रतिभाओं को आगे लाने का काम करेंगे, जो क्रिकेट खेलते है। उन युवाओं को क्रिकेट की पिच मुहैया कराएंगे जिनमें प्रतिभा है। वह भारतीय क्रिकेट की सिलेक्शन टीम में शामिल नही हुए है, बल्कि "टी-10 गुल्ली क्रिकेट" के ब्रैंड एंबैसडर बने है। दरअसल यह टैलंट हंट कम टूर्नामेंट है, जो 16 शहरों में खेला जाएगा। इस मैच के जरिए प्रतिभाओं की खोज की जाएगी। रितेश को इसलिए ब्रैंड ऎंबैसडर बनाया गया है, क्योकि वह क्रिकेट के बारे में अच्छी जानकारी रखते है।
No comments:
Post a Comment