Wednesday, July 8, 2009

अमिताभ के पेट में फिर दर्द, लंदन से मुंबई लौटे

बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को फिर पेट का दर्द परेशान कर रहा है। पेट में दर्द होने के कारण अमिताभ लंदन से मुंबई लौटे आए। बुघवार को वे रूटीन चैकअप के लिए लीलावती अस्पताल पहुंचे। जहां कुछ घंटे बाद उन्हें घर जाने की इजाजत दे दी गई। अमिताभ को पिछले साल 11 अक्टूबर को अपने जन्मदिन पर पेट दर्द की शिकायत के कारण लीलावती अस्पताल में भर्ती होना पडा था। अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि लंदन से मुंबई रवाना होने से पहले उन्हें पेट दर्द की पुरानी शिकायत हुई थी। मंगलवार की शाम मुंबई पहुंचने पर वे सीघे अपने डॉक्टर के पास पहुंचे और जांच करवाई। बुघवार की सुबह उन्हें सीटी स्कैन कराने को कहा गया। हालांकि सीटी स्कैन मे कुछ नही मिला, लेकिन पेट दर्द बना हुआ है। दर्द पिछली बार की तुलना में कुछ कम जरूर है। अमिताभ को बुघवार को शहर से बाहर जाना था, लेकिन उन्होने अपनी यात्रा स्थगित कर दी। डॉक्टर उनके और टेस्ट करने वाले है। उन्होंने लिखा कि मैं दोबारा किसी अनजान जगह पर जाकर अस्पताल में नही पहुंचना चाहता। ऎसे हालत में रहना मेरे लिए काफी परेशानी वाला है। मुझे सोचकर परेशानी होती है कि इतना घ्यान देने के बाद भी यह समस्या बार-बार पैदा हो रही है। हालंाकि अमिताभ ने अपने फैन्स से कहा कि उन्हें परेशान होने की जरूरत नही है।

No comments:

Post a Comment