हॉलीवुड की सुपरस्टार रिहाना पर लोगों के बदन पर टैटू बनाते पकडे जाने पर 2,000 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया गया है। दरअसल न्यूयार्क के कायदों के अनुसार सिर्फ उन्ही लोगों को टैटू बनाने की आजादी है, जिनके पास लाइसेस है। कॉन्टैक्टम्यूजिक रिपोर्ट के अनुसार रिहाना को न्यूयार्क में उनके मशहूर टैटू पॉर्लर में तीन कलाकारों के बदन पर छाते और अंग्रेजी के अक्षर आर के डिजाइन वाले टैटू बनाने के दौरान पकडा गया। पकडे जाने के बाद रिहाना पर 2,000 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया गया है। न्यूयार्क में टैटू बनाने के लिए लाइसेंस की जरूरत होती है।
यदि इस मामले में जांच का फैसला शहर के विघि विभाग की ओर से किया जाता है, तो उस टैटू पॉर्लर पर भी जुर्माना लगाया जा सकता है, जिसने रिहाना को टैटू बनाने की अनुमति दी।
No comments:
Post a Comment