Sunday, July 5, 2009

कराटे सीख रही है ऎश्वर्या

बॉलीवुड अभिनेत्री ऎश्वर्या राय बच्चान मशहूर अभिनेता रजनीकांत के साथ एक बडे बजट की तमिल फिल्म कर रही है।

इस फिल्म का नाम पहले "रोबोट" था, जिसे बदलकर अब "एंघीरन" कर दिया गया है। इस फिल्म में ऎश्वर्या को फिल्म के हीरो रजनीकांत से कराटे का प्रशिक्षण लेते दिखाया गया है। इसके लिए दक्षिण के एक प्रमुख कराटे मास्टर से ऎश्वर्या कराटे की ट्रेनिंग ले रही है।
रजनीकांत तो कराटे मास्टर है, इसलिए उन्हें ट्रेनिंग की जरूरत नही है। निर्देशक शंकर इस फिल्म को भव्य बनाने में कोई कसर बाकी नही रख रहे है। इस फिल्म की कहानी के बारे में बताया नही जा रहा है और फिल्म से जुडे लोगों को भी फिल्म के बारे में कुछ भी बताने से मना कर दिया गया है।
फिल्म के अंत मे रजनीकांत अपने जैसे दिखने वाले 100 रोबोट्स से लडते नजर आएंगे। गौरतलब है कि यह फिल्म शंकर पहले शाहरूख खान के साथ बनाने वाले थे लेकिन दोनों में मतभेद होने के कारण शंकर ने रजनीकांत के साथ यह फिल्म बनाने का फैसला लिया।

No comments:

Post a Comment