Wednesday, July 8, 2009

हॉरर फिल्म में टापलेस नजर आएंगी मेगन फॉक्स

हॉलीवुड अभिनेत्री मेगन फॉक्स खुद पर लगे सेक्स सिंबल के टैग को बरकरार रखना चाहती है। अपनी इसी चाहत की वजह से वह अपनी आने वाली हॉरर फिल्म "जेनिफर्स बॉडी" में टापलेस नजर आएंगी। इस फिल्म में वह एक चुडैल के प्रभाव में काम करने वाली चीयरलीडर का किरदार निभा रही है। फॉक्स ने चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं नही मिलने की शिकायत की थी। लेकिन अपनी आने वाली पिछली फिल्म में उन्होंने फिर वही किया जो उनकी नजर में सही था और वह था कपडे उतारना। दो साल पहले मेगन फॉक्स की खूबसूरती की तुलना मशहुर अदाकारा एंजेलिना से की गयी थी। एफएचएम मैग्जीन के सर्वे में लगातार दूसरी बार मेगन फॉक्स सबसे सेक्सी महिला चुनी गई है।

No comments:

Post a Comment