हॉलीवुड मशहूर अभिनेत्री एंजेलिना जोली ने शीर्ष फैशन हाउस इम्पोरिओ अरमानी के साथ एक समझौता किया है। इस समझौते के तहत वह उसके नए परफ्यूम के लिए विज्ञापन करेगी। वेबसाइट "फीमेलफस्र्ट डॉट को डॉट यूके" के अनुसार माना जा रहा है कि टॉम राइडर की स्टार एंजेलिना विज्ञापन में सबसे आगे रहेगी। एक सूत्र ने कहा कि इस विज्ञापन के लिए उन्हें एक ऎसे स्टार की तलाश थी जो वैश्विक ख्याति का हो और एंजेलिना दुनिया की सबसे आकर्षक अभिनेत्रियों में से एक है। सूत्र ने कहा कि विज्ञापन के लिए एंजेलिना ने काफी समय दिया है। यह विज्ञापन काफी आकर्षक होगा।
No comments:
Post a Comment