Friday, July 10, 2009

परफ्यूम के विज्ञापन में एंजेलिना

angelina jolie

हॉलीवुड मशहूर अभिनेत्री एंजेलिना जोली ने शीर्ष फैशन हाउस इम्पोरिओ अरमानी के साथ एक समझौता किया है। इस समझौते के तहत वह उसके नए परफ्यूम के लिए विज्ञापन करेगी। वेबसाइट "फीमेलफस्र्ट डॉट को डॉट यूके" के अनुसार माना जा रहा है कि टॉम राइडर की स्टार एंजेलिना विज्ञापन में सबसे आगे रहेगी। एक सूत्र ने कहा कि इस विज्ञापन के लिए उन्हें एक ऎसे स्टार की तलाश थी जो वैश्विक ख्याति का हो और एंजेलिना दुनिया की सबसे आकर्षक अभिनेत्रियों में से एक है। सूत्र ने कहा कि विज्ञापन के लिए एंजेलिना ने काफी समय दिया है। यह विज्ञापन काफी आकर्षक होगा।

No comments:

Post a Comment