Friday, July 10, 2009

देसी जैक्सन बने इमरान खान

Imran Khan

बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान अपनी आने वाली फिल्म "लक" के एक गाने में दिवंगत पॉप स्टार माइकल जैक्सन जैसी वेशभूषा पहने थिरकते हुए नजर आएंगे। सोहम शाह निर्देशित फिल्म "लक" में इमरान और अभिनेत्री श्रुति हसन पर फिल्माया गया गाना "जी ले" में काफी हद तक माइकल जैक्सन के सुपरहिट गाने "बिट इट" के वीडियों की झलक मिल रही है। इतना ही नही इस गाने में इमरान ने भी वैसी ही काली जींस और लाल जैकेट पहनी है जैसी जैक्सन ने अपनी एलबम "बिट इट" में पहनी थी। इस पर इमरान का कहना है कि ये सब एक इत्तेफाक है उनका इरादा जैक्सन की असमय हुई मौत को भुनाना नही था। क्योंकि ये वीडियों तो महीनो पहले ही बन चुका था।

No comments:

Post a Comment