फिल्म "रब ने बना दी जोडी" के बाद निर्माता-निर्देशक यश चोपडा एक बार फिर प्यार पर आघारित एक नई फिल्म बनाने जा रहे है। लेकिन इस फिल्म के लिए यश चोपडा को आमिर खान और शाहरूख खान मुख्य किरदार में चाहिए। पर दोनों सुपर स्टार इन दिनों अपनी फिल्मों में काफी व्यस्त है। लेकिन यश चोपडा इन दोनों के लिए इंतजार करने को तैयार है। इसके साथ ही इस फिल्म के लिए यश चोपडा एक नई हीरोइन को मौका देने वाले है। तो अनुष्का शर्मा के बाद वो कौन होगी जो शाहरूख और आमिर के साथ हिंदी फिल्मों में अपनी पारी की शुरूआत करेगी और वो भी यश चोपडा की प्यार भरी फिल्म में।
No comments:
Post a Comment