Friday, July 10, 2009

"न्यूयार्क" देखकर रोने लगी बिपाशा

Bipasa Basu

कबीर खान निर्देशित फिल्म "न्यूयार्क" में अभिनेता जॉन अब्राहम को काफी सराहना मिल रही है। यहां तक की फिल्म को देखकर उनकी प्रेमिका बिपाशा बसु भी खुद को रोने से रोक नही पाई। जॉन ने बताया कि बिपाशा फिल्मों को लेकर मेरी काफी आलोचना करती है। किसी भी फिल्म में मेरे लुक को लेकर पहले से ही बता देती है, कि फिल्म चलेगी या नही। "न्यूयार्क" के लिए उसका कहना था कि जॉन प्रशंसा के लिए तैयार रहो और सच में वही हुआ। सभी लोग मेरे अभिनय की तारीफ कर रहे है। जब बिपाशा ने फिल्म को देखा तो मेेरे टार्चर वाले सीन को देखकर वो रोने लगी।

No comments:

Post a Comment