Thursday, July 16, 2009

सैफ को छोड अक्की के प्यार में करीना

Kambakht Ishqकरीना के दिल में अब सैफ नही। उनके दिल में किसी और ने बना ली। वो है अक्षय कुमार। करीना कमबख्त इश्क में अक्षय के साथ काम करने के बाद उनकी बडी प्रशंसक बन गई है। पर्दे की यह जोडी अक्षय और करीना असल जिंदगी की जोडी सैफ और करीना पर भाडी पड रही है। तभी तो करीना सैफ को छोड, अक्षय के गुण गाने लगी है। करीना इन दिनों अक्षय को टॉप पर देखना चाहती है। सैफ ने करीना को अपनी फिल्म में ना लेकर दीपिका पादुकोण को तरजीह दी थी। शायद करीना इसी बात का गुस्सा तो नहीं निकाल रही है।

No comments:

Post a Comment