बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम समाजसेवी राजश्री बिडला के साथ मिलकर गरीबों को घर दिलाने का काम करेंगे।
इस कल्याणकारी काम को वृहद स्तर पर अंजाम दिया जाएगा और इसका दायरा दक्षिण-पूर्वी एशिया में फैला होगा। इस कल्याणकारी योजना में थाईलैंड, लाओस, दक्षिणी चीन, कंबोडिया और वियतनाम सरीखे एशियाई देशों को ही शामिल किया गया है। इस बारे में राजश्री ने कहा कि हर इंसान बराबर है, गरीबी हर देश में विद्यमान है। ऎसे में हम अघिक से अघिक लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर रहे है।
हम चाहते है कि मेकांग क्षेत्र में रहने वाले गरीबों को एक छत दिला सके। इस काम के लिए जॉन ने साथ आने में दिलचस्पी दिखाई और इस तरह हम अपनी मुहिम शुरू करेगे। राजश्री का कहना है कि ऎसा नही कि भारत में गरीबों को इसका लाभ नही मिलेगा। उन्होंने कहा कि मैंने अन्य एनजीओ के साथ इस बारे में समझौता किया है।
इसके तहत देश में गरीबों को भी रहने के लिए छत दिलाई जाएगी। पिछले ही दिनों हमने गुजरात के एक एनजीओ की मदद से 1000 घरों के निर्माण का समझौता किया है। गौरतलब है कि राजश्री बिडला हेबिटेट फॉर ह्यूमेनिटी एडवाइजरी की अघ्यक्ष और हेबिटेटस ग्लोबल कैपिटल कैपेन की सदस्य है।
Tuesday, July 7, 2009
गरीबों को घर दिलाएंगे जॉन अब्राहम
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment