दिवंगत पॉप स्टार माइकल जैक्सन के यहां कई वर्षों तक नौकरानी रही एक महिला ने जैक्सन की मौत पर छोटे-छोटे बच्चों के यौन शोषण की घृणित घटनाओं को याद कर उन्हें नायक मानने से इंकार किया है। ब्रिटीश अखबार सन के रविवारीय संस्करण में 47 वर्षीय नौकरानी एड्रियनप मैकमैनुस ने एक इंटरव्यू में कहा कि जैक्सन बच्चों को दूघ की बोतल में शराब पिलाते थे, और उनके साथ यौन संबंघ बनाते थे। एड्रियन ने बताया कि माइकल सबसे ज्यादा खुश तब रहता था, जब छोटे बच्चो उसके साथ रहते थे। वह खुद को बेडरूम में कई दिनों के लिए बंद कर लेता था, और उसके साथ सिर्फ बच्चे होते थे। माइकल ने इन बच्चों के साथ अश्लील हरकतों की तस्वीरें और वीडियों फिल्मे बनवाई थी, और उन्हें कमरे की दीवारों पर सजाया था। उसने यह भी बताया कि जैक्सन ने उसे यह सब पुलिस को नही बताने की ताकीद के साथ अनेकों बार घमकियां भी दी थी।
एड्रियन ने जैक्सन को एकाकी, विक्षिप्त और बीमार इंसान बताया। एड्रियन बताती है कि माइकल के अमेरिका में कैलिफोर्निया के नेवरलैंड फार्म हाउस पर चार वर्ष तक काम करने के दौरान वह रात अवसाद की स्थिति में घर पहुंचती थी। जैक्सन ने एड्रियन को बाद में नौकरी से निकाल दिया था, और उसने कई वर्षो तक उनके खिलाफ मुकदमा भी लडा था। एड्रियन का कहना है कि माइकल जैक्सन मर गया है, अब तो उसका सच दुनिया के सामने आना चाहिए।
No comments:
Post a Comment