बॉलीवुड अभिनेता डीनो मोरिया अपनी और अभिनेत्री बिपाशा बसु की डेटिंग की खबरों से आहत है। डीना का कहना है कि पता नही यह किन लोगों के दिमाग की उपज है। लेकिन मुझे बहुत खराब लगता है। बिपाशा मेरी अच्छी दोस्त है, बस। इसके अलावा हमारे बीच कोई भी रिलेशन नही है।
डीनो इतना तो मानते है कि "राज" मेरी एकमात्र हिट फिल्म है, इसलिए उसे देखकर मैं भावुक हो जाता हूं। लेकिन इस फिल्म में अपनी हीरोइन बिपाशा के साथ भावुक रिश्तों को लेकर उनका कहना है कि हम सिर्फ दोस्त है और दोस्त रहेंगे। एक पार्टी में हम दोनों एक साथ क्या दिखे, मीडिया ने बेवजह डेटिंग की स्टोरी बना दी। बिपाशा और जॉन एक दूसरे से प्यार करते है, और मैं इसमें अपनी खिचडी नही पकाना चाहता।
No comments:
Post a Comment