योग गुरू बाबा रामदेव अब "बिग बॉस" के घर में नजर आएंगे। सूत्रों के अनुसार कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले रियल्टी शो "बिग बॉस" के निर्माता तीसरे वर्जन में बाबा रामदेव को बुलाने की तैयारी कर रहे है। हालांकि इस बात की पुष्टि नही हुई है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि मेकर्स इस शो को और मनोरंजक बनाना चाहते है, इसलिए वे अलग-अलग बैकग्राउंड के लोगों को इसमें शामिल करना चाहते है।
हालांकि बाबा ने इस पेशकश से इंकार किया है। बाबा ने कहा कि टीवी पर मेरा काम सिर्फ योग के प्रचार और प्रसार का है, न कि इस तरह के शो में शामिल होेने का। इस बार बिग बॉस की मेजबानी बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चान करेंगे। इससे पहले इस शो के दो सीजन आ चुके है, जिनमें क्रमश: अभिनेता राहुल रॉय और आशुतोष विजेता रहे।
यह शो विदेशी रियल्टी शो "बिग ब्रदर" का भारतीय संस्करण है। इसके फॉर्मेट के अनुसार बिग बॉस के घर में कुछ लोगों को एक साथ रखा जाता है और हर समय उन पर कैमरे की नजर रहती है। एक निश्चित समय के लिए वे इस घर से बाहर नही जा सकते और उन्हें बिग बॉस के घर के सभी कायदे कानून मानने पडते है। माना जा रहा है कि यह शो दिसंबर में शुरू होगा। शो में कुल 12 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। अगर बाबा "बिग बॉस" में आ जाते है तो प्रतियोगी लडने झगडने की बजाए और अश्लील हरकतें करने की बजाए योग करते नजर आएंगे।
No comments:
Post a Comment