मनोरंजन चैनल कलर्स ने हाल ही में शुरू हुए रियल्टी शो "खतरों के खिलाडी-लेवल 2" की भारी सफलता के साथ 325 का ग्रॉस रेटिंग पॉइंट (टीआरपी) हासिल कर लिया है। इसके साथ ही यह चैनल टीआरपी के मामले में अपने प्रतिद्वंद्वियों स्टार प्लस और जी टीवी से क्रमश: 50 से 70 अंक से आगे निकल गया है।
कलर्स की ओर से कहा गया है कि जुलाई 2008 में कार्यक्रम की लांचिंग के बाद से चैनल 325 टीआरपी का आंकडा पार नही कर पाया है। स्टार प्लस 323 पर, जी टीवी 281 पर, सोनी 142 पर, इमैजिन 141 पर और स्टार वन 100 पर रहा है। कलर्स के कार्यक्रम प्रमुख अशिवनी यार्डी ने बताया कि हम "खतरों के खिलाडी-2" को लेकर बहुत उत्साहित है। इस कार्यक्रम के दर्शकों की संख्या इस वर्ष दोगुनी हो गई है। यह संख्या कोई 1.26 करोड बैठती है। हम लगातार अच्छा काम करते रहने और अपने दर्शको के मनोरंजन के लिए चकित करने वाले विचारों व कार्यक्रमों को लाते रहने की उम्मीद रखते है।
No comments:
Post a Comment