रिलायंस अनिल घीरूभाई अंबानी समूह (एडीएजी)की कंपनी एडलैब्स फिल्म्स का नाम बदलकर इसका नाम रिलायंस मीडियावक्र्स रखने का फैसला किया है। अगर शेयरघारकों से मंजूरी मिल जाती है, और जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाती है, तो जल्द ही एडलैब्स फिल्म्स रिलायंस मीडियावक्र्स के नाम से जाना जाएगा।
कंपनी का मानना है कि उसका मौजूदा नाम उसके शुरूआती कामकाज के बारे में ही बताता था, जब वह फिल्म प्रोसेसिंग लेबोरेटरी का कारोबार करती थी। अनिल अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस कैपिटल ने 2005 में इसकी बहुमत हिस्सेदारी ले ली, जिसके बाद से कंपनी के कामकाज में काफी विस्तार हुआ है। अब यह मनोरंजन मीडिया के कई क्षेत्रों जैसे फिल्म प्रदर्शन (मूवी थिएटर), फिल्म और मीडिया सेवाओं, टेलीविजन कार्यक्रम निर्माण वगैरह में सक्रिय है। सुपरहिट फिल्म "सिंह इज किंग" एडलैब्स की ही प्रस्तुति थी।
साथ ही डिजिटल फिल्म निर्माण से संबंघित कई सेवाएं भी इसने शुरू की है, जैसे डिजिटल पोस्ट प्रोडक्शन, डिजिटल सिनेमा मास्टरिंग, स्टूडियों या शूटिंग फ्लोर, फिल्म या टीवी के उपकरण किराये पर देना, विजुअल इफेक्ट और पुरानी फिल्मों को नया रूप देना। टेलीविजन कार्यक्रम बनाने वाली बिग सिनर्जी भी एडलैब्स की ही है।
No comments:
Post a Comment