Friday, January 29, 2010

नाराज हुई कर्दाशियां

Kourtney Kardashianछोटे पर्दे की बडी अदाकरा कर्टनी कर्दाशियां इन दिनों एक मैगजीन में छपी अपनी तस्वीर को लेकर बहुत नाराज है।
उल्लेखनीय है कि ओके मैगजीन के कर्टनी की मां बनने के बाद की एक तस्वीर छापी और साथ ही कर्दाशियां को यह कहते हुये बताया। मेरी डाइट सिक्रेट दस दिनों में दस पाउंड वजन कम कीजिए। कर्टनी ने टि्वटर पर लिखा है। उन्होने मेरी तस्वीर के साथ छेडखानी की है।

No comments:

Post a Comment