फिल्म अभिनेता शाहरूख खान ने बुधवार को जब प्रगति मैदान में चल रहे ऑटों एक्सपों में प्रवेश किया तो वह उनके लिए एक भावुक क्षण था क्योकि वहां पहुंचने पर उन्हें अपने दिवंगत पिता की और अपने परिवार के साथ यहां बिताए समय की याद आ गई। शाहरूख ने कहा, मेरा बचपन यहां प्रगति मैदान में बीता है। यहां मेरे पिता की एक दुकान थी और अब में कई साल बाद प्रगति मैदान आया हूं जबकि मेरे पिता के निधन को ही 30 वर्ष हो गए है।
मुझे पुराना समय बहुत याद आता है और मै अपने परिवार को बहुत याद करता हूं। उन्होने कहा कि एक बार फिर उसी पुरानी जगह पर आना एक बहुत भावुक कर देने वाला पल है। 44 वर्षीय अभिनेता दिल्ली में चल रहे ऑटों एक्सपों में हुंडई की नई आई 10 इलेक्ट्रिक कार पेश करने के लिए यहां आए थे। इस कार से पर्यावरण प्रदुषित नहीं होगा। शाहरूख हुंडई के ब्रांड एम्बेस्डर है।
Thursday, January 7, 2010
भावुक हुए शाहरूख
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment