Thursday, January 7, 2010

भावुक हुए शाहरूख

Shahrukh Khan

फिल्म अभिनेता शाहरूख खान ने बुधवार को जब प्रगति मैदान में चल रहे ऑटों एक्सपों में प्रवेश किया तो वह उनके लिए एक भावुक क्षण था क्योकि वहां पहुंचने पर उन्हें अपने दिवंगत पिता की और अपने परिवार के साथ यहां बिताए समय की याद आ गई। शाहरूख ने कहा, मेरा बचपन यहां प्रगति मैदान में बीता है। यहां मेरे पिता की एक दुकान थी और अब में कई साल बाद प्रगति मैदान आया हूं जबकि मेरे पिता के निधन को ही 30 वर्ष हो गए है।
मुझे पुराना समय बहुत याद आता है और मै अपने परिवार को बहुत याद करता हूं। उन्होने कहा कि एक बार फिर उसी पुरानी जगह पर आना एक बहुत भावुक कर देने वाला पल है। 44 वर्षीय अभिनेता दिल्ली में चल रहे ऑटों एक्सपों में हुंडई की नई आई 10 इलेक्ट्रिक कार पेश करने के लिए यहां आए थे। इस कार से पर्यावरण प्रदुषित नहीं होगा। शाहरूख हुंडई के ब्रांड एम्बेस्डर है।

No comments:

Post a Comment