बॉलीवुड में 1992 में फिल्म सूर्यवंशी में एक राजकुमार का किरदार कर चुके अभिनेता सलमान खान शुक्रवार को प्रदर्शत होने जा रही फिल्म वीर के साथ एक बार फिर ऎतिहासिक फिल्मी की ओर लौटे है। सलमान ने 20 वर्ष पहले इस फिल्म को लिखा था। यह फिल्म इरोज इंटरनेशनल मीडियां लिमिटेड की प्रस्तुति और विजय जालानी मूवीज का निर्माण है।
सलमान ने कहा कि मैने 20 वर्ष पहले यह कहानी लिखी थी लेकिन उस समय इस पर फिल्म बनाई, जब मैने यह कहानी अपने पिता को दिखाई थी उस वक्त सबसे बडा डर यह था कि वह कहानी पढकर क्या कहते है लेकिन उन्होने कहा कि यह अच्छी कहानी है।
इस फिल्म का निर्माण करीब 44 करोड रूपये की लागत से हुआ है। अनिल शर्मा ने फिल्म का निर्देशन किया है और नवोदित अभिनेत्री जरीन खान इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत कर रही है। जरीन कहती है कि यह प्रेम कहानी है जो आजादी की लडाई की पृष्ठभूमि पर आधारित है। मैने एक राजस्थानी राजकुमारी की भूमिका की है। फिल्म का ज्यादातर हिस्सा राजस्थान में फिल्माया गया है। यह बहादुरी, छलकपट और प्रेम की दास्तान है।
Tuesday, January 19, 2010
ऎतिहासिक फिल्मों की ओर लौटे सलमान
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment