Wednesday, July 15, 2009

48 साल के हो जाने पर शादी करेंगे सलमान

Salman Khan

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के प्रशंसक ही नही फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी यह जानने को बेताब है कि सलमान आखिर शादी कब करेंगे। मगर अब पता चल गया है कि सलमान 48 साल के हो जाने पर शादी करेंगे। साथ ही उनकी होने वाली दूल्हन फिल्मी दुनिया से नही होगी। सलमान के बारे में इतने सारे दावे करने वाले कोई और नही बल्कि ज्योतिष जनार्दन बाबा थे।

पिछले हफ्ते दिखाए गए शो "दस का दम" में अभिनेत्री कंगना राणावत और जर्नादन बाबा सलमान के गेस्ट थे। मौके का फायदा उठाकर कंगना ने बाबा से पूछ ही लिया कि सलमान शादी कब करेंगे, जिस पर बाबा ने कहा कि सलमान 48 साल के हो जाने पर दूल्हे बनेंगे। साथ ही इनकी लाइफ पार्टनर उत्तर भारत की रहने वाली होगी। जनार्दन बाबा ने सलमान के साथ कंगना के बारे में भी कई राज खोले। उन्होंने कहा कि कंगना खुद को 22 साल की बताती है, जबकि वे 23 साल की हो चुकी है।हालांकि कंगना बाबा की इस बात से सहमत नही दिखी। इसके साथ ही बाबा ने कहा कि कंगना 36 साल की उम्र तक फिल्म इंडस्ट्री में रहेंगी, लेकिन कभी भी नंबर 1 अभिनेत्री नही बन पाएंगी। अब बाबा की बातों में कितनी सच्चाई है यह तो आने वाला वक्त ही बताएंगा।

No comments:

Post a Comment