
एक तरफ प्रीति का नेस से अलगाव हो चुका है, तो दूसरी ओर युवराज भी बॉलीवुड अभिनेत्री किम शर्मा और दीपिका पादूकोण के साथ प्यार में घोखा खा चुके है। इसलिए दोनों ही अब एक-दूसरे के करीब आते जा रहे है। इन दोनों में प्यार हाल ही में आयोजित आईपीएल मैचों के दौरान परवान चढा। लीग के मैच में हर जीत के बाद प्रीति सबसे पहले युवराज को ही अपने गले लगाती थी। और उन दोनों की आंखों ही आंखों में काफी बातें हो जाया करती थी। वहीं इन दोनों के बीच जो कुछ भी चल रहा है उसे प्रीति के घर के बगल में ही एक नया घर खरीद कर युवराज ने और भी हवा दे दी।
No comments:
Post a Comment