Friday, July 10, 2009

शाहरूख को कला तथा संस्कृति की मानद डॉक्टरेट उपाघि

Shahrukh Khan

ब्रिटेन के एक शीर्ष विश्वविद्यालय ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान को कला तथा संस्कृति की मानद डॉक्टरेट की उपाघि से सम्मानित किया। शाहरूख को मनोरंजन तथा मीडिया जगत में उनकी विशेष उपलब्घि के लिए प्रवासी भारतीय उद्यमी जोगिंदर सिंह सागर होटल वॉशिगंटन मेयफेयर में हुए भव्य समारोह में बेडफोर्डशायर यूनिवर्सिटी के कुलपति लेस एबडॉन ने डॉक्टरेट की उपाघि से सम्मानित किया। सम्मान हासिल करते हुए शाहरूख ने कहा कि आज मैं यह महसूस कर रहा हूं कि मैं इस प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से जुडे प्रसिद्ध सदस्यों का एक हिस्सा हूं। मैं मेरे विश्वविद्यालय में उच्चा शिक्षा के हकदार बच्चों को जरूरी मदद मुहैया कराने की दिशा में काम करने को लेकर आशान्वित हूं।

शाहरूख ने कहा कि जहां मुझे यह सम्मान दिया जा रहा है, वही मैं यह जानना चाहता हूं कि क्या भारत के गरीब और वंचित तबके के बच्चो भी इस तरह के विश्वविद्यालय में उच्चा शिक्षा हासिल कर सकते है, और डॉक्टरेट भी पा सकते है।
विश्वविद्यालय का प्रशस्ति पत्र कहता है कि शाहरूख को बतौर फिल्म अभिनेता तथा निर्माता उनकी असाघारण उपलब्घि के लिए मानद उपाघि से सम्मानित किया जाता है।

No comments:

Post a Comment