Friday, July 10, 2009

शिल्पा ने प्रिंस चाल्र्स के दिये पांच लाख पाउंड

Shilpa Shetty

बॉलीवुड सुंदरी शिल्पा सेट्टी और राजस्थान रॉयल्स की मालकिन ने ब्रिटिश एशियाई कप में अपनी टीम की जीत के बाद प्रिंस चाल्र्स चैरिटी ट्रस्ट को पांच लाख पांउड दान दिये है। रायल्स और मिडिलसेक्सके बीच लार्डस में छह जुलाई को हुए मैच में जुटाया गया पैसा भी इसी चैरिटी को दिया गया था। शेट्टी ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि "मैच से जुटाया पैसा चैरिटी में देने के बाद मै अपनी टीम के साथ प्रिंस चाल्र्स से मिली और चैरिटी के लिए अलग से पांच लाख पाउंड देेने का फैसला किया है।" राष्टमंडल समारोह के दौरान 2007 मे महारानी से मिलने वाली शिल्पा ने कहा "मैनें प्रिंस को बताया कि मै भारत में कई चैरिटी में सहयोग करती हूं।"

No comments:

Post a Comment