जॉन अब्राहम इस बार आमिर खान को अपने साथ मैराथन में "गजनी" लुक में दौडाना चाहते है। जनवरी 2010 मे होने वाली मुंबई मैराथन में दौडने के लिए जॉन अभी से काफी उत्साहित है। साथ ही इस बार वे हमेशा की तरह हिंदी सिने जगत की कई हस्तियों को अपने साथ दौडाना चाहते है। विशेष रूप से जॉन इस बार आमिर खान के साथ दौडाना चाहते है और वो भी उनके "गजनी" रूप में। जॉन मुंबई मैराथन के ब्राड एंबेसडर है। अपनी प्रेमिका बिपाशा बसु के बारे में जॉन का कहना था कि बिपाशा में दौडने की क्षमता ज्यादा है, और वो मुझसे अच्छा दौड सकती है।
No comments:
Post a Comment