अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री दीपिका पादूकोण की फिल्म "लव आज कल" एक बडी हिट की तैयारी में है। "लव आज कल" के निर्माता सैफ अली खान अपनी इस फिल्म को लेकर काफी व्यस्त है। सैफ, दीपिका, हरलीन से इस फिल्म के निर्देशक इम्तियाज अली को बहुत उम्मीदे है। यह कहानी दो जुडवां लडकों पर फिल्माई गई है, जिसमें एक तो लंदन में पला-बढा है और दूसरा भारत के बंगाली शहर कोलकाता में। इस फिल्म मे सैफ डबल रोल जय और वीर सिंह की भूमिका निभा रहे है। वीर सिंह के रूप में सैफ पहली बार सरदार बने है। वीर बहुत ही ईमानदार, सच्चा और भावुक इंसान है। वह प्यार को बहुत महत्वपूर्ण समझता है, और प्यार करने वालों की इजत भी करता है। वह एक लडकी हरलीन को बहुत पसंद करता है। वीर पेड के नीचे खडे होकर कसम खाता है कि वह इस जन्म और हर जन्म में हरलीन के साथ ही रहेगा। वहीं, दूसरी और जय (सैफ)प्यार को मात्र एक खिलवाड समझता है।
वह लडकी के साथ जन्म-जन्म तक रहने के वादे को नही मानता। दीपिका पादूकोण(मीरा)और जय एक दूसरे को बहुत प्यार करते है परंतु शादी जैसी परम्पराओं को वे बिल्कुल नही मानते।
जब जिंदगी उन्हें एक दूसरे से दूर ले जाती है तो वह खुशी-खुशी इस सच्चाई को स्वीकार करते है। कहानी का अंत क्या होगा इसको देखने के लिए 31 जुलाई तक इंतजार करना होगा।
No comments:
Post a Comment