बॉलीवुड अभिनेत्री लारा दत्ता अब केवल विज्ञापन फिल्मों में ही अघिक दे रही है। हाल ही में उनहें पिज्जा हट की ब्रांड एम्बेसेडर बनाया गया है। अब वह इसी कंपनी का पिज्जा बेचते हुए टीवी पर दिखाई देगी। इस विज्ञापन में लारा ने हॉलीवुड स्टार जेसिका सिम्पसन के नक्शे-कदम पर चलते हुए बिलकुल उसी की तरह कपडे पहने है। गरमा-गरम पिज्जा परोसते हुए लारा काफी हॉट लगती है। लारा की तीन फिल्में शीघ्र ही रिलीज होने वाली है। इसके जवाब में लारा कहती है कि मुझे अघिक फिल्मों में काम करना अच्छा नही लगता। काफी दौड-भाग हो जाती है। फिर फिल्में रूक जाती है, तो कलाकार भी विजन से गायब हो जाता है। इसलिए मैं विज्ञापन फिल्मों को प्राथमिकता देती हूं। विज्ञापन के माघ्यम से हम हमेशा अपने दर्शकों के सामने रहते है। विज्ञापन के कारण हम लोगो के सामने लाइव रहते है।
No comments:
Post a Comment