बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ भी अपनी लंबी टांगों के कारण वार्डरोब मालफंक्शन की शिकार हो गई। यह सब हुआ फिल्म "दे दना दन" की शूटिंग के दौरान।
दरअसल फिल्म "दे दना दन" की शूटिंग के दौरान अक्षय और कैटरीना बारिश में भीगते हुए गाने की शूटिंग करने में व्यस्त थे। गाने की शूटिंग में कैटरीना ने जो साडी पहन रखी थी वो गीली होकर उनके पैरो पर कुछ ज्यादा ही ऊपर चढ गई थी, और कैटरीना ने इस पर जोर नही दिया। वहीं कैटरीना की लंबी टांगे सबके सामने नमूदार हो चुकी थी। लेकिन डायरेक्टर प्रियदर्शन और कोरियोग्राफर पोनी वर्मा ने स्थिति को संभाल लिया।
पोनी वर्मा ने स्थिति को भांपते हुए गाने की शूटिंग के समय यह घ्यान रखा कि कैटरीना का वाइड एंगल के बजाय क्लोज अप शॉट में रखा जाए। शूटिंग पूरी होने के बाद उन्होंने कहा कि शूट ज्यादा अच्छी तरह हुआ। वार्डरोब मालफंक्शन का कैटरीना पर कोई फर्क नही पडा और उनके चेहरे पर किसी भी तरह का कोई तनाव नही नजर आ रहा था। जब कैटरीना से इस बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि फिल्म की शूटिंग में इस तरह की बाते होती रहती है।
No comments:
Post a Comment