Sunday, July 12, 2009

मल्लिका का जवाब नही

Mallika Sherawat

बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत सिर्फ भारत में ही नही, विदेश में भी उतनी ही लोकप्रिय है। उनकी फिल्म चले या न चले फिर भी लोग उनके दीवाने है। हॉलीवुड में भी मल्लिका को हॉट और सेक्सी माना जाता है। हॉलीवुड की निर्देशक जेनिफर लिच की "हिस्स" में मल्लिका अभिनय कर रही है।

उनके नाम पर "मिल्कशेक" मिलता है। उनकी इसी लोकप्रियता को घ्यान में रखते हुए 14 जुलाई को सेन फ्रांस्सिको स्थित टि्वटर के हेडक्वार्टर पर उन्हें आमंत्रित किया गया है।
मल्लिका ऎसी पहली भारतीय स्टार है, जिन्हें इस तरह का निमंत्रण मिला है। अपनी इस यात्रा के दौरान मल्लिका टि्वटर हेडक्वार्टर का जायजा लेगी। साथ ही लंच ब्रेक के दौरान वे वहां उपस्थित कर्मचारियों से बातचीत भी करेगी। टि्वटर के जरिये मल्लिका अपने प्रशंसकों से संवाद करती है, और पुरूषों को टिप्स देती है कि किस तरह वे महिलाओं को प्रभावित करें। टि्वटर के जरिये मल्लिका भारतीय प्रशंसकों के संपर्क में है। टि्वटर के अनुसार मल्लिका उन भारतीय अभिनेत्रियों में से है, जिन्हें लोग सबसे ज्यादा पसंद करते है। कहा जा सकता है कि "मल्लिका का जवाब नही"

No comments:

Post a Comment