Wednesday, July 8, 2009

क्लोन के जरिए जिंदा रहना चाहते थे माइकल जैक्सन: अल बोमैन

पॉप सम्राट माइकल जैक्सन अपना क्लोन बनावाना चाहते थे, ताकि वे हमेशा जिंदा रहे। वेबसाइट mirror.co.uk की रिपोर्ट के अनुसार जैक्सन ने इसके लिए अपने मित्र यूरी गेलर के साथ लॉस वेगास में मानव क्लोनिंग पर आयोजित सम्मेलन में हिस्सा भी लिया था। कार चलाने के दौरान चालक अल बोमैन ने जैक्सन और यूरी की बातचीत सुनी थी। जैक्सन ने यूरी को कहा था कि अपनी विरासत आगे बढाने के लिए वे अपना क्लोन बनवाना चाहते है। उन्हें लग रहा था कि वे इससे हमेशा जिंदा रह सकेंगे। 2002 में इस सम्मेलन में जैक्सन को पहुंचाने वाले अल बोमैन ने कहा कि इस मौके पर माइकल जैक्सन बहुत उत्तेजित थे। वह सभागार से एक बच्चो की तरह उछलते हुए बाहर आए। वह यूरी के साथ क्लोन के संबंघ में बाते कर रहे थे।

अल बोमैन ने कहा कि वह क्लोन द्वारा तैयार ब्रिटिश भेड "डॉली" से बहुत प्रेरित थे। जब उन्होने रेलियंस के बारे में सुना तो उन्हें पूरा भरोसा हो गया कि वे उसका क्लोन तैयार कर सकते है।

No comments:

Post a Comment