ओलिंपिक मेडल विजेता पहलवान सुशील कुमार ने रिएलिटी शो "दस का दम" में शामिल होने का सलमान खान का प्रस्ताव ठुकरा दिया है। सुशील को कुश्ती सिखाने वाले कोच महाबली सतपाल ने बताया कि सुशील को कुश्ती ने इस मुकाम पर पहुंचाया है, और उसे अभी काफी कुछ हासिल करना है, इसलिए वह केवल अपनी तैयारियों पर घ्यान दे रहा है। उन्होंने कहा कि पहले "नच बलिये" की तरफ से 55 लाख रूपये का आफर मिला था और अब "दस का दम" वाले भी उसे लेना चाहते थे, लेकिन हमने कह दिया कि प्रैक्टिस कैंप में बिजी होने के कारण उसके पास समय नही है।
पेइचिंग ओलिंपिक में सुशील की तरह ही ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले बॉक्सर विजेंदर सिंह "दस का दम" में मल्लिका शेरावत के साथ आए थे। इसके बाद अगले शो के लिए निर्माता सुशील को लेना चाहते थे, लेकिन इस पहलवान ने यह कहकर प्रस्ताव ठुकरा दिया कि वह अपना घ्यान नही बंटाना चाहते है।
इस बीच सुशील कुमार का कहना है कि उनका लक्ष्य डेनमार्क में 21 से 27 सितंबर तक होने वाली वल्र्ड चैंपियनशिप में गोल्ड हासिल करना है, और इसके लिए वह कडी मेहनत कर रहे है।
No comments:
Post a Comment