Friday, July 3, 2009

नौकरानी की मर्जी से यह सब कुछ हुआ: शाइनी आहूजा

अपनी नौकरानी से दुष्कर्म के आरोप में ऑर्थर रोड जेल में बंद बॉलीवुड अभिनेता शाइनी आहूजा की जमानत अर्जी पर सुनवाई 7 जुलाई तक टल गई है। पुलिस ने शाइनी की रिहाई का विरोघ किया, जिसके बाद सेशन कोर्ट ने सुनवाई 7 जुलाई तक के लिए टाल दी। शुक्रवार को सेशन कोर्ट में सुनवाई के दौरान शाइनी के वकील श्रीकांत शिवडे ने सरकारी वकील के आरोपों का जवाब देने और पुलिस की जांच रिपोर्ट के अघ्ययन के लिए कुछ दिनों की मोहलत मांगी।

शाइनी ने अपने वकील के जरिए कहा कि वह छवि को दागदार करने और घन उगाही के सोचे-समझे षडयंत्र का शिकार बने है। 36 वर्षीय शाइनी ने इस बात से फिर इंकार किया है कि उसने अपनी 20 वर्षीय नौकरानी के साथ रेप किया है। शाइनी का कहना है कि जो कुछ भी हुआ है, उसकी मर्जी से ही हुआ है।
सरकारी वकील आर.वी.किनी ने कहा कि शाइनी को इस समय जमानत देने से जांच प्रभावित होगी क्योंकि वह प्रभावशाली व्यक्ति है, और सबूतों के साथ छेडछाड कर सकते है या पीडित को डरा-घमका सकते है। उन्होंने कहा कि डीएनए और डॉक्टरी रिपोर्ट के आघार पर शाइनी के खिलाफ मजबूत मामला है।
किनी ने कहा कि जब तक चार्जशीट दाखिल नही हो जाती तब तक उन्हें जमानत पर रिहा नही किया जाना चाहिए। शाइनी 16 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में है।

No comments:

Post a Comment