निर्देशक: साजिद खान,
संगीतकार: अनुमलिक, सुलेमान मर्चेघण्ड, आर डी वी,
गीतकार : आर डी बी, साबिर खान, अंविता गुरमान,
कलाकार : अक्षय कुमार, करीना कपूर, आफताब शिवदसानी, अमृता अरोडा, सिल्वेस्टर स्टेलोन, डेसी।
समीक्षा: निर्माता साजिद नाडियाडवाला और निर्देशक साजिद खान की फिल्म "कमबख्त इश्क " के जरिए बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री करीना कपूर की जोडी ने पर्दे पर घमाल मचा दिया है। साजिद नाडियाडवाला चमक दमक भारी फिल्में बनाने के लिए जाने जाते है, और इनकी नई फिल्म "कम्बख्त इश्क" भी इस श्रेणी की फिल्म है।
फिल्म "कमबख्त इश्क" एक कॉमेडी फिल्म है। फिल्म की कहानी ऎसे दो लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो शादी के खिलाफ है। लेकिन मौज-मस्ती करने से कोई परहेज नही। विराज(अक्षय कुमार)फिल्म में स्टंट मैन का रोल निभा रहे है। स्टंट करके पैसे कमाना और लडकियों पर उडा देना उसका पसंदीदा शौक है। सिमरीता(करीना कपूर)सर्जन बनने वाली है, और बाकी समय में मॉडलिंग करती है। वह एक सुपर मॉडल है। विराज और सिमरीता को शादी का शौक नही।
विराज महिलाओं को मजेदार चीज कहते है, वहीं सिमरीता को जीवन जीने के लिए किसी पुरूष की जरूरत नही है। विराज अपने छोटे भाई लकी(आफताब शिवदसानी)को बहुत चाहता है। लेकिन लकी विराज से थोडा अलग है। लकी प्यार को पूजा समझता है और अपनी प्रेमिका कामिनी(अमृता अरोडा) से शादी करना चाहता है। विराज अपने भाई लकी को शादी करने से मना करता है। उसे बहुत समझाता है। लडकियों की बुराई करके वह अपने भाई का दिल कामिनी से हटाना चाहता है। वहीं दूसरी ओर सिमरीता अपनी सहेली कामिनी को भी शादी के लिए मना करती है। लेकिन दोनों नही मानते है। लकी और कामिनी की शादी होती है, यहां पर विराज और सिमरीता की मुलाकात होती है। न चाहते हुए भी उन्हें शादी का हिस्सा बनना पडता है। उनमें टकराव की वजह से तनाव की परिस्थितियां पैदा होती है। तभी अचानक एक घटना घटती है, जिसके कारण उन्हें साथ रहना पडता है, जोकि उन्होंने सपने में भी नही सोचा था। फिल्म में मघ्यांतर से पहले का भाग काफी शानदार है। लेकिन उसके बाद फिल्म घीमी हो जाती है और अंत में फिर से उसमें जान आती है।
क्यों देखे:-
यह एक मसाला फिल्म है, जो विशुद्ध रूप से मनोरंजन के लिए बनाई गई है। यानी आप दिमाग घर पर रख कर आइए और बस मजा लिजिए। क्योंकि मजे की सारी चीजे इस फिल्म में मौजूद है। आप हंसते भी है, उदास भी होते है, और ग्लैमर भी भरपूर है। और सबसे अच्छी बात यह है कि फिल्म में कई हॉलीवुड स्टार जैसे सिल्वेस्टर स्टेलन, डेनिस रिचड्र्स आदि भी दिखाई देंगे। इस फिल्म में अक्षय करीना की कैमिस्ट्री देखने लायक है।
क्यों ना देखें:-
फिल्म में मघ्यांतर से पहले का भाग काफी शानदार बना है, लेकिन उसके बाद फिल्म घीमी हो जाती है और अंत में फिर से उसमें जान आती है। चुंकि यह फिल्म मसालेदार है तो सार्थक प्रेमियों के लिए निराशा ही हाथ आती है।
अंत में:-
इस फिल्म की 2000 प्रिंट रिलीज की गई है, फिल्म में अक्षय कुमार और करीना कपूर है। फिल्म में कई हॉलीवुड कलाकार है। फिल्म में काफी कॉमेडी और जबरदस्त एक्शन है, और कई महिनों से दर्शकों को एक बडी घमाकेदार फिल्म का इंतजार है, यदि अब भी यह फिल्म ना चले तो इसे साजिद नाडियाडवाला का दुर्भाग्य समझा जाना चाहिए, वरना तो यह एक हीट फिल्म है।
No comments:
Post a Comment