बॉलीवुड अभिनेता तुषार कपूर "भेजा फ्राय" के निर्देशक सागर बेल्लारी की अगली फिल्म में दोहरी भूमिका निभा रहे है। स्मिता ठाकरे इस फिल्म की निर्माता है। इस फिल्म में तुषार तीन हीरोइनों के साथ नजर आएंगे, जिसमें से मिनिषा लांबा का चयन हो चुका है। तुषार कपूर के अनुसार उन्होंने कई महीनों बाद कोई फिल्म साइन की है। तुषार का कहना है कि अब वे बडे हो गए है, और वे हर तरह की फिल्म कर सकते है। वे फिल्मों में परिपक्व इंसान की भूमिका निभाने की ख्वाहिश रखते है। शायद उनकी यह इच्छा बहन एकता या पापा जीतेंद्र पूरी करे।
No comments:
Post a Comment