Friday, July 3, 2009

मैंने किसी की छोडी हुई फिल्म नही की: अमीषा

निर्देशक नीरज वोरा की फिल्म "रन भोला रन" में गोविंदा के साथ अमीषा पटेल ने काम किया है। वोरा ने इस फिल्म के लिए सबसे पहले तनुश्री दत्ता से बात की थी, लेकिन वह यह फिल्म करने के लिए तैयार नही हुई। इसके बाद वोरा ने सेलिना जेटली से बात की लेकिन वह भी तैयार नही हुई।

आखिर में वोरा ने अमीषा पटेल को लेकर फिल्म पूरी कर ली। अब स्थिति यह है, कि अमीषा यह मानने को तैयार ही नही है, कि उन्होंने किस का छोडा हुआ काम किया है, जबकि सेलिना बेबाकी से कहती फिर रही है कि अमीषा ने वह भूमिका अदा की है, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था।
सेलिना ने कहा कि अमीषा ने गोविंदा के साथ जो फिल्म की है, उसमें तनुश्री को काम करना था। दूसरी ओर अमीषा कहती है कि उन्होंने किसी की छोडी फिल्म नही की। अमीषा का कहना है कि मैं पहले दिन से ही इस फिल्म में काम कर रही थी। मैंने किसी की छोडी हुई फिल्म नही की है।

No comments:

Post a Comment