Friday, July 3, 2009

मुझे बॉलीवुड का "किंग" नही "मसखरा" कहलाना पसंद है: अक्षय

अभिनेत्री करीना कपूर के साथ फिल्म "कमबख्त इश्क" के प्रचार के सिलसिले में दिल्ली आए बॉलीवुड एक्शन अभिनेता अक्षय कुमार ने एक साक्षात्कार में कहा कि मुझे बॉलीवुड का "किंग" कहलाने से नफरत है। इससे बेहतर है कि मुझे "मसखरा" कहा जाए। मेरी मुख्य चिंता लोगों का मनोरंजन करने की है। "कमबख्त इश्क" में अक्षय हॉलीवुड स्टंटमैन की भूमिका अदा कर रहे है। इस फिल्म में अक्षय ने सिलवेस्टर स्टैलन, बॉण्ड गर्ल रिचर्ड और बै्रन्डन रथ जैसे हॉलीवुड के चेहरों के साथ काम किया है। अक्षय का कहना है कि उनके लिए तर्क कोई मायने नही रखता। उन्होंने 810 तस्वीर जैसी तर्कपूर्ण फिल्म में काम किया, लेकिन यह फ्लॉप हो गई। अक्षय ने कहा कि फिल्में जिंदगी से ज्यादा बडी होती है। उनकी इस फिल्म में कॉमेडी भी है, एक्शन भी है, भावनाएं भी है, और सेक्स के लिए लडाई भी।

बॉलीवुड में कई फिल्मों में अपने स्टंट को लेकर चर्चित अक्षय को सबसे अच्छा एक्शन हीरों कहा जा सकता है, लेकिन उनका कहना है कि कई डरावने कारनामों को करने से पहले डर से उबरने में उन्हें भी संघर्ष करना पडता है। फिल्म में रिचर्ड के साथ अपने किस सीन पर उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि जितनी जरूरत थी, मैंने सिर्फ वही किया है।
उन्होंने कहा, "कमबख्त इश्क" सम्मिलित संस्कृतियों का प्रतिनिघित्व करती है। मैंने वही किया जो जरूरी था। अक्षय ने कहा कि भावनात्मक रोल करना बहुत आसान होता है, इसमें आपकों सिर्फ थोडा-सा गि्लसरीन लगाना होता है, लेकिन कॉमेडी करके लोगों को हंसाना बहुत मुश्किल काम है।

No comments:

Post a Comment