Tuesday, July 14, 2009

मल्लिका के प्रशंसकों की लिस्ट में इरफान भी

Mallika Sherawat

बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री मल्लिका शेरावत के प्रशंसकों की लिस्ट में नया नाम अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त अभिनेता इरफान खान का भी शामिल हो गया है। हॉलीवुड की निर्देशक जेनिफर लींच की चर्चित फिल्म "हिस्स" में मल्लिका के साथ काम करने के बाद इरफान उनकी प्रशंसा करते नही थक रहे है। उनकी तारीफ के कसीदे पढते हुए इरफान का कहना है कि मल्लिका बेहद लगनशील और समर्पित अभिनेत्री है। उनके साथ फिल्म "हिस्स" में काम करने के बाद मुझे पता चला कि वे दिखने में ही खूबसूरत नही है, बल्कि काम भी अत्यंत खूबसूरती से करती है। अब मुझे पता चला कि दुनिया भर में उनके प्रशंसक ऎसे ही नही है। "हिस्स" में उन्होंने इच्छाघारी नागिन की चुनौतीपूर्ण भूमिका को जितनी सहजता से निभाया है, हर कोई उनकी तारीफ करेगा। नागिन के भारी-भरकम कास्ट्यूम में वे घंटों सेट पर बैठी रहती थी। कभी उन्होंने शिकायत नही की। जेनिफर के निर्देशों का वे खूबी के साथ पालन करती थी। मुझे उनके साथ काम करके मजा आया। इरफान हालिया रिलीज यशराज बैनर की फिल्म "न्यूयार्क" के बाद "हिस्स" में भी एक पुलिस अघिकारी की भूमिका में दिखेंगे।

No comments:

Post a Comment