निर्माता साजिद नाडियाडवाला और निर्देशक शब्बीर खान की फिल्म "कमबख्त इश्क" आज रिलीज हो चुकी है। अक्षय कुमार और करीना कपूर अभिनीत इस फिल्म का बजट करीब 80 करोड रूपये है। बॉलीवुड की यह पहली फिल्म है, जिसकी शूटिंग हॉलिवुड के दो नामी स्टूडियों में तीन महीने से ज्यादा चली। पिछले साल साजिद नाडियाडवाला ने इस फिल्म को डेढ सौ करोड में बनाने की प्लानिंग की थी, लेकिन बाद में इसे घटाकर अस्सी करोड रूपए कर दिया गया।
इस फिल्म पर खर्च होने वाले भारी-भरकम बजट को देख साजिद ने "ईरोज फिल्म्स" के हेड सुनील लुल्ला को अपने साथ सह-निर्माता बनाया। फिल्म की लीड जोडी के लिए अक्षय और करीना को सबसे पहले साइन किया गया। इस प्रोजेक्ट के ओके होने के बाद साजिद ने डायरेक्टर शब्बीर खान को हॉलीवुड भेजा। शब्बीर ने यहां यूनिवर्सल स्टूडियों और कोडक थिएटर में अपने इस प्रोजेक्ट पर काम किया और सेट वगैरह बनवाए।
इसी दरम्यान शब्बीर ने सिल्वेस्टर स्टेलॉन, ब्रैंडन रूथ, डेनिस रिचड्र्स और हॉली वैलेंस को अपनी फिल्म में काम करने के लिए राजी किया। इस फिल्म को दिल्ली-यूपी में "इरोज फिल्म्स" द्वारा डेढ सौ प्रिंटों में रिलीज किया गया है। दर्शकों में इस फिल्म के क्रेज का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि रिलीज से पहले ही दिल्ली, मुंबई सहित कई बडे शहरों में पहले तीन दिन की साठ फीसदी से ज्यादा टिकट एडवांस में बिक चुकी है।
No comments:
Post a Comment