Tuesday, July 7, 2009

आमिर के काम में डैडलाइन नही होती: राम संपत

आमिर खान के प्रॉडक्शन की दो फिल्में "देली बेली" और "धोबी घाट" के लिए म्यूजिक दे रहे म्यूजिक डायरेक्टर राम संपत आमिर की तारीफ करते नही थकते। संपत का कहना है कि आमिर हर किसी को खुलकर काम करने का मौका देते है, शायद यही वजह है कि उनका प्रॉडक्ट परफेक्ट होता है। संपत ने कहा कि आमिर के साथ काम करना मेरा सपना था। जब मैं उनसे पहली बार मिला तो उन्होंने कहा कि तुम किस तरह का म्यूजिक क्रिएट करना चाहते हो। मैंने कहा कि जैसे संभव होगा। दूसरी मीटिंग में मैंने उन्हें एक ट्रैक सुनाया। उनके साथ कुछ और प्रड्यूसर भी थे। किसी को म्यूजिक अच्छा नही लग रहा था, शायद आमिर को भी नही। लेकिन मुझे आश्चर्य हुआ, जब उन्होंने मेरे ट्रैक की तारीफ की। संपत के अनुसार आमिर की सबसे बडी खासियत है कि उनके काम में डैडलाइन नही होती। वे संतुष्ट होने की हद तक काम करने का मौका देते है।

No comments:

Post a Comment