बॉलीवुड में नायिकाएं फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कम उतरती है। वर्तमान नायिकाओं की बात की जाए तो ऎश्वर्या राय (दिल का रिश्ता), मनीषा कोइराला(पैसा वसूल), रवीना टंडन(स्टम्प्ड), ने फिल्में बनाई लेकिन उनके अनुभव अच्छे नही रहे। सुष्मिता सेन तो रानी लक्ष्मीबाई पर आघारित अपनी फिल्म शुरू ही नही कर पाई। सूत्रों के अनुसार अब अभिनेत्री कैटरीना कैफ भी फिल्म निर्माण के क्षेत्र में किस्मत आजमाने जा रही है। वे एक फ्रेंच फिल्म के आघार पर हिंदी फिल्म बनाएंगी, जिसके वे राइट्स हासिल करने की कोशिश कर रही है। निर्माता होने के साथ-साथ इसमें वे अभिनय भी करेंगी।
No comments:
Post a Comment