अभिनय के साथ-साथ निर्माण के क्षेत्र में कदम रखने वाले अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर असफल होती फिल्मों को देख अब सफल होने के लिए सेक्सी दिखना चाहती है। हमेशा ही पारम्परिक लिबास में नजर आने वाली सोनम अपनी आने वाली फिल्म "आई हेट लव स्टोरीज" में बिकनी में नजर आएंगी। "सांवरिया" और "दिल्ली-6" जैसी असफल फिल्में देने के बाद सोनम सोचती है कि बिकनी पहनने से शायद फिल्म सफल हो जाए। करण जौहर निर्देशित फिल्म "आई हेट लव स्टोरीज" में सोनम से साथ इमरान खान नजर आएंगे।
No comments:
Post a Comment