बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर का कहना है कि फिल्म "कमबख्त इश्क" में पुरूषों से नफरत करने वाली लडकी की जो भूमिका मैने निभाई है। असल मे उसके जैसे मै नहीं हूं। सिर्फ समानता यह है कि निजी जीवन में और फिल्मी किरदार में मेरा नाम "बेबो" है। फिल्म "कमबख्त इश्क" के रिलीज के मौके पर करीना ने कहा कि मैने एक नारीवादी की भूमिका निभाई है। इसकी वजह को भी फिल्म में बताया गया है। ईश्वर का शुक्रिया कि इसे गंभीर रूप से नहीं दिखाया गया है। फिल्म में करीना के सुपरमॉडल किरदार का नाम "सिमरिता राय" है। फिल्म में उन्हें "बेबो" भी कहा गया है। और इस नाम से उनका एक नृत्य भी है। करीना ने कहा कि इतफाक से फिल्म में मुझे "बेबो" कहकर भी पुकार गया है। सूत्रौं के अनुसार उनके निजी जीवन और फिल्म के बीच बस एक समानता यह है कि दोनों जगह उनका पुकारने वाला नाम "बेबो" है।
अभिनेत्री ने कहा कि मुझे ऎसा होना पसंद नहीं है और निश्चित तौर पर मै पुरूषों से नफरत नहीं करती हू। और मै अहंकारी नहीं हू। फिल्म के प्रचार के लिए अपने सहयोगी कलाकार अक्षय कुमार के साथ आई करीना ने कहा कि फिल्म में मै एक नारीवादी चरित्र निभा रही हूं जबकि अक्षय ने पुरूषवादी की भूमिका निभाई है।
गौरतलब है कि यह बॉलीवुड की पहली फिल्म है जिसमें स्टेलन, डेनिस रिचड्र्स और रूथ सहित अंतरराष्ट्रीय कलाकारों का एक दल है। यह अक्षय-करीना की सातवीं फिल्म है।
No comments:
Post a Comment