जीवन के 37 बसंत पूरे करने जा रहे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के मुरीदों में मशहूर अभिनेता अनुपम खेर भी शामिल हैं। उनका कहना है कि अगर "क्रिकेट के भगवान" पर कोई फिल्म बने तो वे हर हाल में उनके पिता का किरदार निभाना चाहेंगे।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कीर्तिमानों के शिखर पर विराजमान सचिन पर अब तक कोई फिल्म नहीं बनी है और फिलहाल ऎसी कोई सुगबुगाहट भी नहीं है। ऎसे में खेर की यह तमन्ना अभी पूरी होती नहीं दिख रही। हालांकि सचिन के 37वें जन्मदिन के मौके पर उन्होंने अपनी यह ख्वाहिश सोशल नेटवर्किग वेबसाइट "टि्वटर" के जरिए जाहिर कर दी है। खेर ने कहा, ""अगर सचिन की जिंदगी पर कोई फिल्म बनाई जाए तो आप लोगों के मुताबिक किस अभिनेता को उनका किरदार निभाना चाहिएक् इसमें कोई दो राय नहीं कि सचिन के पिता की भूमिका मैं निभाऊंगा।""
उल्लेखनीय है कि 24 अप्रैल, 1973 को मुंबई में पैदा हुए सचिन का अब तक का करियर बेमिसाल रहा है। वे अपने 20 साल के अंतर्राष्ट्रीय करियर में 30,000 से अधिक रन बना चुके हैं और उनके नाम सर्वाधिक 93 शतक दर्ज हैं। उनका यह शानदार सफर अभी भी जारी है।
Friday, April 23, 2010
सचिन के पिता का किरदार निभाना चाहते हैं खेर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment