Thursday, April 29, 2010

तीन-चार साल में निर्देशक बन सकता हूं: अक्षय

Akshay Kumar

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने स्वीकार किया है कि वह कुछ वर्षो बाद निर्देशन भी कर सकते हैं। अक्षय ने "नमस्ते लंदन" फिल्म लिखी थी, "हरी ओम प्रोडक्शंस" के साथ उन्होंने निर्माण की दुनिया में कदम रखा और कई मार-ध़ाड से भरपूर व हास्य फिल्मों में अभिनय किया है।
अक्षय ने एक साक्षात्कार में कहा, ""मैंने "नमस्ते लंदन" लिखी थी। मैंने "वक्त-द रेस अगेंस्ट टाइम" का विचार दिया था। मैं बैठता नहीं हूं और कहानियां नहीं लिखता। मैं लोगों से मिलता हूं और यदि उनकी कहानियां मुझे छूती हैं तो मैं उन्हें ब़डे पर्दे पर उतारने की कोशिश करता हूं। "नमस्ते लंदन" का किरदार वास्तविक था। वह जालंधर का मेरा एक मित्र है। उसके साथ ऎसा हुआ था।""
अपनी निर्देशन योजनाओं के विषय में बताते हुए अक्षय ने कहा, ""अभी मेरी ऎसी कोई योजना नहीं है लेकिन आगे के विषय में आप नहीं जानते हैं। यदि तीन साल पहले आप मुझसे फिल्म निर्माण के विषय में पूछते तो मैं मना कर देता लेकिन बाद में मैं एक निर्माता बना। फिल्मोद्योग में कुछ भी हो सकता है। तीन-चार साल बाद शायद मैं एक फिल्म का निर्देशन भी करूंगा।""
अक्षय की अगली फिल्म "हाउसफुल" शुक्रवार को प्रदर्शित होने जा रही है। निर्देशक साजिद खान ने इस फिल्म में उन्हें दुनिया के सबसे अभागे ल़डके के रूप में पेश किया है लेकिन अक्षय कहते हैं कि वह अपनी वास्तविक जिंदगी में बहुत भाग्यशाली हैं। अक्षय कहते हैं, ""मैं अपने जीवन में भाग्यशाली रहा हूं। मैंने एक अच्छा करियर बनाया है। फिल्मोद्योग में मेरा कोई गॉडफादर नहीं था। मैंने अपने जीवन में जो कुछ भी पाया है वह सब मेरे भाग्य और क़डी मेहनत से ही मिला है।""
ब्रिटेन, इटली, हांगकांग और भारत में फिल्मायी गई "हाउसफुल" में अक्षय के साथी दीपिका पादुकोण, लारा दत्ता, जिया खान, अर्जुन रामपाल और रितेश देशमुख ने अभिनय किया है।

No comments:

Post a Comment