राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बॉलीबुड अभिनेता अर्जुन रामपाल का कहना है कि प्रकाश झा द्वारा निर्देशित फिल्म "राजनीति" में उनकी अब तक की सबसे कठिन भूमिका है। "राजनीति" में अर्जुन अभिनेता रणबीर कपूर के "ब़डे भाई" के रूप में नजर आएंगे।
अर्जुन ने बताया, ""मैंने "राजनीति" में परंपरागत "ब़डे भ्ौया" का किरदार नहीं किया है। यह मेरे करियर की सबसे कठिन भूमिका है।"" अर्जुन ने कहा, ""फिल्म में मेरा किरदार एक सनकी और गुस्सैल आदमी का है। यह किरदार कुछ भी कर सकता है। उसका छोटा भाई पढ़ाई करने के लिए विदेश गया होता है। मेरा किरदार भारत में ही रहता है और अपनी अप्रत्याशित दुनिया बनाता है।""
अर्जुन के मुताबिक, ""मेरे करियर को "रॉक ऑन" ने एक नया आयाम दिया है, इसकी बदौलत मुझे राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। "राजनीति" में मेरी भूमिका बिल्कुल अलग है। इसको लेकर एक और राष्ट्रीय पुरस्कार के बारे में सोचा जा सकता है।""
Wednesday, April 7, 2010
मेरे करियर की सबसे कठिन भूमिका है राजनीति में: रामपाल
Labels:
Arjun Rampal,
New Film Rajneeti
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment