बॉलीवुड फिल्मकार कुकी गुलाटी का कहना है कि उनके निर्देशन में बनी ब़डे बजट की फिल्म "प्रिंस" में अभिनेता विवेक ओबेराय के मार-ध़ाड से भरपूर दृश्य ही उसकी खासियत हैं। उन्हें विश्वास है कि दक्षिण अफ्रीका, थाईलैंड और भारत की तकनीकों के इस्तेमाल से फिल्माए गए ये दृश्य दर्शकों को अचरज में डालेंगे।
गुलाटी ने एक साक्षात्कार में आईएएनएस को बताया कि उन्होंने असंभव से दिखने वाले स्टंट्स के पहले एनिमेशन दृश्य तैयार किए थे, बाद में वास्तविक दृश्य फिल्माए गए। निर्माता कुमार तौरानी ने इस फिल्म में 40 करो़ड रूपये का निवेश किया है। दो घंटे, छह मिनट की अवधि वाली इस फिल्म में एक घंटा एक्शन दृश्यों का है।
गुलाटी ने बताया कि फिल्म का पहला दृश्य 350 लोगों के साथ छह इमारतों के बीच आठ कैमरों की मदद से फिल्माया गया है। उन्होंने बताया कि इस दृश्य में विवेक एक इमारत की छत पर ख़डे दिखाई देंगे। शुक्रवार को प्रदर्शित होने जा रही इस फिल्म में विवेक के साथ नंदना सेन, अरूणा शील्ड्स और नीरू सिंह ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। गुलाटी ने कहा, ""फिल्म में ये सभी महिलाएं खुद को माया (एक किरदार का नाम) बताती हैं। यदि मैं इसमें किसी ब़डी कलाकार को लेता तो दर्शक असली माया को आसानी से पहचान लेते, इसलिए मैंने फिल्म में ब़डे कलाकारों को नहीं लिया।""
यह फिल्म केवल छह दिन की कहानी है। इसे ध्यान में रखते हुए गुलाटी ने सभी उम्दा कलाकारों का चयन किया था। "रेस" (2008) और "वांटेड" (2009) फिल्मों की पटकथा लिख चुके शिराज अहमद ने "प्रिंस" की पटकथा लिखी है। "प्रिंस" एक चोर (विवेक) की कहानी है। जब यह चोर एक सुबह नींद से जागता है तो पाता है कि उसकी याददाश्त चली गई है और यहां से उसकी जिंदगी दांव पर लग जाती है।
Saturday, April 3, 2010
मार-ध़ाड से भरपूर फिल्म है "प्रिंस" : निर्देशक
Labels:
prince new movie,
Vivek Oberoi
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment