Tuesday, April 27, 2010

सत्ता लोगों को भ्रष्ट बनाती है: अजय देवगन

Ajay Devgan

फिल्मकार प्रकाश झा की फिल्म "राजनीति" में एक राजनेता का किरदार निभा चुके बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन का कहना है कि सत्ता लोगों को भ्रष्ट बनाती है और राजनीति में रहने के लिए धूर्तता बरतने और चालें चलने की जरूरत होती है। अजय कहते हैं कि वह वास्तविक जीवन में राजनीति में प्रवेश नहीं करेंगे।
अजय ने एक साक्षात्कार में कहा, ""मैं राजनीति में प्रवेश नहीं कर सकता क्योंकि मैं इसके लिए नहीं हूं। मैं इसमें नहीं रह सकूंगा। इसमें यदि आप अच्छी राजनीति करना चाहते हैं तो भी बुरे लोगों के विरोध के लिए आपका बहुत धूर्त और चालाक होना जरूरी है, साथ ही आपको चालें चलना भी आना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि मैं इसके लिए हूं।"" अजय देवगन ने फिल्म "युवा" में भी एक ऎसा किरदार किया था जो युवा होता है लेकिन राजनीति की दुनिया में प्रवेश करता है। वह कहते हैं, ""मैं व्यक्तिगत तौर पर मानता हूं कि राजनीति बुरी नहीं है, जो लोग राजनीति में हैं वे इसे बुरा बना रहे हैं। किसी भी राष्ट्र के लिए राजनीति महत्वपूर्ण है और दुनिया को चलाने के लिए अच्छी राजनीति बहुत जरूरी है। यदि राजनीति में अच्छे लोग आएं तो देश समृद्ध होगा।""
उन्होंने कहा, ""मुझे लगता है कि सत्ता लोगों को भ्रष्ट बनाती है। जो लोग अच्छा काम करना चाहते हैं, वे जब एक बार सत्ता में आते हैं तो सभी भ्रष्ट हो जाते हैं। आप सिर्फ राजनेताओं को दोष नहीं दे सकते हैं। वे भी हमारे समाज से ही आते हैं और हम ही उन्हें लाते हैं। यदि वे भ्रष्ट हैं, तो हम भी भ्रष्ट हैं, समाज भ्रष्ट है, हम किसे दोष दे रहे हैं।""
"राजनीति" में अजय के अलावा मनोज वाजपेयी, नसीरूद्दीन शाह, नाना पाटेकर, अर्जुन रामपाल, रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ ने अभिनय किया है।

No comments:

Post a Comment