दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री रंभा ने गुरूवार को कनाडा में रहने वाले एक व्यवसायी के साथ तिरूमाला मंदिर में शादी कर ली। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, वे इंद्र कुमार के साथ शादी के बंधन में बंध गई है।
33 वर्षीय रंभा ने तमिल, तेलगू, कन्नड और हिंदी की 100 से अधिक फिल्मों में काम किया है। नव दंपती मंदिर में पूजा करने गए थे। रंभा ने पिछली शाम को भी मंदिर में पूजा अर्चना की थी। जनवरी में रंभा की सगाई चेन्नई में हुई थी। नव दंपती और उनके परिवार के सदस्य पूजा के बाद चेन्नई के लिए रवाना हो गए। रंभा को हिंदी फिल्मों के दर्शक सलमान खान अभिनीत जुडवां में देख चुके है।
Friday, April 9, 2010
शादी के बंधन मे बंधी रंभा
Labels:
actress rambha,
hot rambha,
rambha,
sexy rambha
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment